Please write your blog here
यहां एक गुफा है जिसमे एक लगतार पानी आता रहता है, जब आप इस गुफा में प्रवेश करेंगे तो आपको वही एहसास होगा जो आपको कटरा वाली वैष्णो देवी गुफा का होता है, यहां गुफा में मां काली, मां सरस्वती, या मां लक्ष्मी की पिंडियां ही विराजमान है. यहां आप दर्शन का लाभ ले सकते हैं यहां एक पंडित जी भी हैं उनके द्वारा हम आपको इसका इतिहास बताएंगे।
इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि हरिद्वार के स्वामी अर्जुन गुरु जी महाराज के सपने में मां वैष्णो देवी आई थी उसके बाद उन महाराज ने इस पहाड़ की खुदाई कराई 135 फुट खोदने के बाद यहां मां काली, मां लक्ष्मी, मां सरस्वती की पिंडियां प्राप्त हुई जैसे वैष्णो देवी कटरा में है वही प्रतिरूप माता का यहां विराजमान है, इस मंदिर की बहुत मान्यता है माँ उसकी झोली भरती है जो उसके द्वार आकर प्रार्थना करता है, नवरात्रो में यहां साधु संतो द्वारा पूजा अर्चना की जाती है, उसके बाद यहां भंडारे का भी आयोजन किया जाता है, यहाँ दूर- दूर से लोग आते हैं और धर्म लाभ उठाते हैं, माँ का आशीर्वाद पाते हैं.
Ghumo G is India’s leading online travel booking brand providing range of choice for hotels, Resorts, Homes, B&B, Villas etc.
GhumoG Tour Planners Pvt. Ltd.