मथुरा का प्रमुख ऐतिहासिक स्थल “कंस किला” का इतिहास और घूमने की पूरी जानकारी – Kans Qila Mathura In Hindi

kans kaa qila

Kans Qila Mathura In Hindi : “कंस किला” मथुरा में स्थित एक बहुत ही प्राचीन किला है, जो भगवान कृष्ण के मामा कंस को समर्पित है। यह किला एक मथुरा का एक बहुत ही लोकप्रिय पर्यटक स्थल है, जिसका निर्माण अकबर के नवरत्नों में से एक राजा मानसिंह प्रथम ने करवाया था। यमुना नदी के किनारे स्थित यह किला एक अद्वितीय हिंदू और मुगल शैली की वास्तुकला का अनूठा नमूना है। बता दें कि किला लापरवाही की वजह आज जीर्ण-शीर्ण हो चुका है लेकिन आज भी यह किला मथुरा आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

तो आइये इस आर्टिकल में हम कंस किला का इतिहास और इसकी यात्रा से जुडी पूरी को जानते है जो यक़ीनन आपको एक बार कंस फोर्ट की ट्रिप के लिए एक्साईटेड करेगी –

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *