बीर बिलिंग: पैराग्लाइडिंग (कांगड़ा) हिमाचल प्रदेश

bir billing (kangra)

हिमाचल के बीड़ बिलिंग की वो यादगार शाम मई की भीषण गर्मी में भी कूल फीलिंग देगी हिमाचल की ये जगह

दिखने में भी है बेहद हसीन

उत्तर भारत के हिमाचल प्रदेश राज्य में मौजूद एक बेहद ही खूबसूरत शहर है। अगर आप बीर बिलिंग गए हैं, तो आपको ये भी पता होगा कि ये शहर सबसे पहले अपने पैराग्लाइडिंग एक्टिविटी के लिए जाना जाता है। आपको बता दें, बीर को इस स्पोर्ट के लिए दुनिया के सबसे अच्छे स्थानों में प्रसिद्धि मिली हुई है। ये शहर हर साल वर्ल्ड पैराग्लाइडिंग चैम्पियनयशिप का भी आयोजन करता है। यहां पर पैराग्लाइडिंग के लिए टेक ऑफ करने की जगह को बिलिंग कहते हैं और लैंडिंग जगह को बीर कहते हैं। इस शहर में रोमांच के अलावा आप मेडिटेशन और धार्मिक चीजों में भी शामिल हो सकते हैं। चलिए आपको इस जगह की कुछ मजेदार जगहों के बारे में बताते हैं, जिसके बाद आप यकीनन मई की गर्मियों से बचने के लिए यहां एक बार जरूर जाना चाहेंगे।

 

बीर बिलिंग में चोकलिंग मठ – Chokling Monastery in Bir Billing

तिब्बती कॉलोनी के बीच में स्थित, चोकलिंग मठ बीर में सबसे लोकप्रिय तिब्बती मठों में से एक है। इस खूबसूरत मठ को सफेद और अन्य चमकदार रंगों से सजाया गया है, जो देखने में बेहद ही आकर्षक लगता है। इसमें पद्मसंभव की एक मूर्ति और एक स्तूप है। मठ में घूमने के साथसाथ आप आसपास के खूबसूरत नजारों को भी देख सकते हैं। ये जगह फोटोग्राफी करने के लिए भी एकदम परफेक्ट है। ये मठ बीर लैंडिंग साइट से सिर्फ 1 किमी दूर स्थित है। पैराग्लाइडिंग करते हुए आप इस खूबसूरत मठ को भी देख सकते हैं। हरेभरे लॉन, शांतिपूर्ण माहौल और हवा में लहराते रंगबिरंगे झंडे इसे बीर बिलिंग में घूमने के लिए सबसे आकर्षक जगहों में से एक बनाते हैं।

बीर बिलिंग में टी फैक्ट्री – Tea Factory in Bir Billing

बीर का मौसम पूरे साल बेहद सुहाना रहता है, तो इस मजेदार मौसम का मजा लेते हुए, आप यहां के चाय के बागान में घूमने के लिए जा सकते हैं। आपको बता दें, यहां चाय के बागानों की संख्या बहुतायत में है। यहां चाय की काफी फैक्ट्रियां हैं और उन्हीं में से बीर बाज़ार के पास बीर कोऑपरेटिव टी फ़ैक्टरी लिमिटेड सबसे बड़ी और सबसे लोकप्रिय टी फैक्ट्रियों में आती है। यहां आपको काम करते हुए कई महिलाएं देखने को मिल जाएंगी। ये फैक्ट्री पयर्टकों को अपने परिसर के अंदर ले जाकर वहां की जरूरतमंद जानकारी देने में भी मदद करती है। यहां से आप फ्रेश टी बैग्स की भी खरीदारी कर सकते हैं।

बीर बाजार या बीर रोड बीर में एक छोटी लेन मार्केट है, जहां से आप कपड़ों, गिफ्ट शॉप जैसी दुकानें देखने को मिल जाएंगी। स्ट्रीट फूड बेचने वाली गली के किनारे आपको कुछ रेस्टोरेंट भी दिखेंगे, जहां से आप अपनी पेट पूजा कर सकते हैं। इनके अलावा, बीर और उसके आसपास कई दुकानें हैं जो पर्यटकों को बाइक किराए पर देती हैं। अगर आप छोटामोटा कुछ खरीदना चाहते हैं, तो बीर बाजार बीर बिलिंग में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है।

बीर बिलिंग में बैजनाथ मंदिर – Baijnath Temple

 

हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी राज्य में स्थित बैजनाथ मंदिर हिंदू धर्म के लोगों के बीच एक धार्मिक महत्व रखता है। ये लोक्रपिय मंदिर, देश में भगवान शिव के 12 पवित्र ज्योतिर्लिंगों में से एक के रूप में जाना जाता है। देश भर से भक्त भगवान की पूजा करने के लिए इस मंदिर में जरूर आते हैं। भगवान शिव के भक्तों और स्थानीय व्यापारियों अहुका और मनुका द्वारा 1207 ईस्वी में निर्मित किया गया था। इस मंदिर को लेकर कहा जाता है कि यहां से निकलने वाले पानी में औषधीय गुण हैं, जिसकी मदद से लोगों को पुरानी बीमारियां ठीक होती हैं। मंदिर की भीतरी और बाहरी दीवारें हिंदू पौराणिक कथाओं की घटनाओं को दर्शाती हैं।

गुनेहर कांगड़ा घाटी की पहाड़ियों में शानदार गुनेहर नदी के किनारे स्थित एक छोटा सा गांव है। बीर से लगभग 1.5 किमी की दूरी पर, गुनेहर नदी बीर में छिपे हुए आकर्षणों में से एक है, जहां आप गूगल मैप की मदद से भी नहीं जा सकते। नदी के आसपास के पहाड़, नदी का शांत बहता पानी और इस ग्रामीण इलाके के घने जंगल फोटोग्राफी करने के लिए बेस्ट जगह साबित होते हैं। गुनेहर रिवर पूल तक जाने में लगभग डेढ़ घंटे का समय लगता है और इस जगह को घेरने वाली हरीभरी हरियाली लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है।

फ्लाइट से बीर बिलिंग कैसे पहुंचे बीर शहर के लिए कोई सीधी उड़ान कनेक्टिविटी नहीं है। कांगड़ा एयरपोर्ट इससे 67.6 किमी दूर है, जो कि यहां से पास पड़ेगा। बीर के पास के अन्य हवाई अड्डे चंडीगढ़ (290 किमी), अमृतसर हवाई अड्डे (260 किमी) और नई दिल्ली (520 किमी) में हैं।

सड़क मार्ग से बीर बिलिंग कैसे पहुंचे बीर शहर के लिए नियमित बस सेवाएं चलती हैं। शिमला, धर्मशाला आदि स्थानों से रोजाना चाहे दिन हो या रात, कभी भी बस ले सकते हैं। आप यहां तक जाने शेयरिंग टैक्सी या कैब भी ले सकते हैं।

ट्रेन से बीर बिलिंग कैसे पहुंचे बीर के लिए कोई सीधी रेल कनेक्टिविटी नहीं है। पास का स्टेशन पठानकोट में है, जो 112.4 किमी दूर है।

 

 

Bike & Scooty On Rent

Want to spent more quality time and memorable holidays contact our expert ..