Hill station in Uttarakhand in Hindi : उत्तराखंड भारत का एक खूबसूरत राज्य हैं जिसे देवभूमि या देवों की भूमि के रूप में भी जाना जाता है। उत्तराखंड भारत का एक ऐसा स्थान है जो अपने हिल स्टेशन के लिए पूरी दुनिया में फेमस है। उत्तराखंड के प्रसिद्ध हिल स्टेशन अधिकतर हिमालय कि गोद में बसे हुए है जो अपनी अछूती सुंदरता, उच्च ऊंचाई वाली नदियाँ, झीलों, घने जंगलों वाली पहाड़ियाँ, बर्फ से ढके इलाको, और मंत्रमुग्ध कर देने वाली वादियों से यहाँ आने वाले पर्यटकों का मन मोह लेते है। खूबसूरत झीलों में नौका विहार, बर्फीली ढलानों पर स्कीइंग, रिवर राफ्टिंग, ट्रेकिंग, पवित्र नदियों में डुबकी लगाना – उत्तराखंड के हिल स्टेशन इन विभिन्न अनुभवों का एक आदर्श मिश्रण भी हैं। जो अपने इन्ही आकर्षणों के बल बूते हर साल लाखों पर्यटकों को आकर्षित करने में कामयाब होता है।

चाहे आप अपने फ्रेंड्स के साथ ग्रुप टूर प्लान कर रहे हों, अपनी फैमली के साथ वेकेशन प्लान कर रहें हो या फिर अपने लाइफ पार्टनर के साथ हनीमून प्लान कर रहें हो हिल स्टेशन इन उत्तराखंड (Hill station in Uttarakhand in Hindi) सभी के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है।

आगे इस लेख में हम उत्तराखंड के सबसे प्रसिद्ध और सबसे अधिक घूमें जाने वाले हिल स्टेशन के बारे जानने वाले है इसीलिए इस लेख को पूरा जरूर पढ़े,

फेमस हिल स्टेशन इन उत्तराखंड – Famous Hill Station of Uttarakhand in Hindi

नैनीताल हिल स्टेशन – Nainital Hill Station in Hindi

कुमाऊं पहाड़ियों के बीच में स्थित नैनीताल  उत्तराखंड राज्य के साथ साथ भारत के टॉप 10 हिल स्टेशन में से एक है जो अपनी मंत्रमुग्ध कर देनी वाली वादियों और नैनी झील के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है। प्राकृतिक सुंदरता और झीलों की नगरी के रूप में प्रसिद्ध नैनीताल बर्फ से ढकी पहाड़ियों और शांत झीलों के लिए लोकप्रिय है जो अपनी अद्भुद सुन्दरता से पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

यदि आप अपनी फैमली, फ्रेंड्स या खासकर अपनी वाइफ के साथ हनीमून पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो नैनीताल हिल स्टेशन उत्तराखंड के प्रमुख हिल्स स्टेशन (Hill station in Uttarakhand in Hindi)  में परफेक्ट ऑप्शन है जहाँ आप अपने लाइफ पार्टनर के साथ यादगार पल व्यतीत कर सकते है। यदि आप अपने फ्रेंड्स के साथ उत्तराखंड के इस खूबसूरत हिल्स स्टेशन की यात्रा पर आ रहें तो यहाँ घूमने के साथ साथ बिभिन्न साहसिक गतिविधियों का मजा भी ले सकते हैं।

 

नैनीताल में करने के लिए चीजें

नैनीताल हिल स्टेशन घूमने जाने का सबसे अच्छा समय

 

औली हिल स्टेशन – Auli Hill Station in Hindi

समुद्र तल से 2800 मीटर की ऊंचाई पर स्थित औली उत्तराखंड के पसंदीदा हिल स्टेशन (Famous Hill Station of Uttarakhand in Hindi) में से एक है। सेब के बाग, पुराने ओक और देवदार के पेड़ों के साथ औली एक लोकप्रिय पहाड़ी शहर है जहां लोग अपनी फैमली, फ्रेंड्स के साथ घूमने या हनीमून पर आना पसंद करते है। सर्दियों के मौसम औली लोकप्रिय स्कीइंग डेस्टीनेशन के रूप में फेमस हो जाती है जहाँ बर्फ़बारी में पर्यटक जमकर स्कीइंग को एन्जॉय करते है। यदि आप स्कीइंग करना पसंद करते है तो आपके घूमने के लिए उत्तराखंड के टॉप 10 हिल स्टेशन में शामिल औली हिल स्टेशन से अच्छी और कोई जगह हो ही नही सकती है।

आप जब भी औली हिल स्टेशन की ट्रिप पर आयेंगें तो स्कीइंग के अलावा गढ़वाल हिमालय की पहाड़ियों में कई ट्रेक के लिए जा सकते हैं और बर्फ से ढके पहाड़ों के मंत्रमुग्ध दृश्यों का आनंद ले सकते हैं।

फेमस टूरिस्ट प्लेसेस ऑफ़ औली

 

एक्टिविटीज

औली हिल स्टेशन घूमने जाने का सबसे अच्छा समय

अल्मोड़ा हिल स्टेशन – Almora Hill Station in Hindi

अल्मोड़ा हिल स्टेशन हिमालय पर्वतमाला के जंगल में फैला हुआ एक विशाल शहर है जिसका आकार घोड़े के जूते की तरह हैं। अल्मोड़ा उत्तराखंड का खूबसूरत हिल-स्टेशन है जो पूर्व ब्रिटिश विरासत और एडिबल वाइब का दावा प्रस्तुत करता है। यह अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, शानदार भोजन, शानदार वन्य जीवन के लिए प्रसिद्ध हैं। पर्यटक घूमने के साथ साथ यहाँ ट्रेकिंग करके भी अपनी यात्रा एन्जॉय कर सकते है। यदि आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ घूमने के लिए उत्तराखंड के हिल स्टेशन (Hill station in Uttarakhand in Hindi) की तलाश में है तो आपको अल्मोड़ा हिल्स स्टेशन की यात्रा अवश्य करनी चाहिये।

 

बेस्ट प्लेसेस टू विजिट

 

एक्टिविटीज

घूमने जाने का सबसे अच्छा समय

 

मसूरी हिल स्टेशन – Mussoorie Hill Station in Hindi

मसूरी उत्तराखंड के रोमांटिक हिल स्टेशन में से एक है, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता के कारण जाना जाता है। यही वजह है कि गढ़वाल हिमालय पर्वतमाला की तलहटी के बीच स्थित मसूरी को “क्वीन ऑफ हिल्स” भी कहा जाता है। यह खूबसूरत हिल स्टेशन ब्रिटिश काल के दौरान एक बहुत लोकप्रिय अवकाश स्थल था जिनका अनुमान यहां पर फैले ब्रिटिश अवशेषों को देखकर लगाया जा सकता है।

बता दे मसूरी की प्राकृतिक सुंदरता इसे हनीमून कपल्स के लिए एक लोकप्रिय हिल्स स्टेशन बनाती है। यदि आप हिमालय की बर्फ से ढकी चोटियों के साथ हरे भरे ढलानों के खूबसूरत नजारों का आनंद लेना चाहते हैं, तो मसूरी हिल्स स्टेशन घूमने जाना सबसे अच्छा विकल्प है जहाँ आप ट्रेकिंग और पैराग्लाइडिंग करते हुए इस इसकी खूबसूरती को महसूस कर सकते है।

घूमने की सबसे अच्छी जगहें

एक्टिविटीज

घूमने जाने का सबसे अच्छा समय

 

एबट माउंट हिल स्टेशन – Abbott Mount Hill Station in Hindi

एबट माउंट हिल स्टेशन इन उत्तराखंड (Hill station in Uttarakhand in Hindi) के चंपावत जिले के काली कुमाऊं क्षेत्र में स्थित एक विचित्र पुराना शहर है। एक अद्भुत चर्च और पहाड़ी पर 13 अलग-अलग कॉटेज के माध्यम से यहाँ बीते ब्रिटिश औपनिवेशिक युग का आकर्षण देखा जा सकता है। 20 वीं शताब्दी की शुरुआत में एक ब्रिटिश व्यवसायी – जॉन हेरोल्ड एबॉट द्वारा स्थापित, एबॉट माउंट एक ऐसा स्थान है जो बर्फ से ढके हिमालय और शांत वातावरण के मनमोहक दृश्य प्रस्तुत करता है, जैसे कि तेज हवा के माध्यम से पक्षी चहकते हैं।

देवदार के घने जंगलों से घिरा, एबट माउंट हिल स्टेशन वनस्पतियों और विभिन्न वन्यजीवों से समृद्ध है जो इसे वन्यजीव और प्रकृति प्रेमियों के घूमने के लिए स्वर्ग के समान बना देते है। यह स्थान पूरे वर्ष उत्कृष्ट मौसम का अनुभव करता है, जो इसे ट्रेकिंग, एंगलिंग, बर्ड वॉचिंग और फोटोग्राफी जैसी गतिविधियों के लिए भी आदर्श बनाता है।

घूमने की जगहें

एक्टिविटीज

घूमने जाने का सबसे अच्छा समय

 

मुनस्यारी हिल स्टेशन – Munsiyari Hill Station in Hindi

मुनस्यारी हिल स्टेशन उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ जिले में स्थित बेहद खूबसूरत जगह हैं। मुनस्यारी बर्फ से ढके पहाड़ों का सुन्दर पर्वतीय स्थल है जोकि उत्तराखंड राज्य में सबसे तेजी से बढ़ते पर्यटन स्थलों में से एक बन गया है। मुनस्यारी इतनी सुन्दर जगह है कि इसे उत्तराखंड के ‘छोटे कश्मीर’ के नाम से जाना जाता है इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है यह जगह कितनी आकर्षक होगी। अपनी इसी प्राकृतिक सौन्दर्यता के कारण मुनस्यारी हिल स्टेशन ने उत्तराखंड के प्रसिद्ध हिल स्टेशन (Famous Hill Station of Uttarakhand in Hindi) की लिस्ट में अपना स्थान प्राप्त किया है। मुनस्यारी में आपको घूमने के लिए कई ऐसे पर्यटक स्थल मिलेंगे जहां घूमकर आप अनूठे आनंद का अनुभव करेंगे।

कुल मिलाकर देखा जाए तो मुनस्यारी प्रकृति प्रेमियों और पर्यटकों सभी के लिए एक आदर्श स्थान के रूप में स्थित है जहाँ भारी संख्या में लोग अपनी फैमली, फ्रेंडस, कपल्स के साथ घूमने,पिकनिक मनाने और एडवेंचर एक्टिविटीज को एन्जॉय करने के लिए आते है।

 फेमस टूरिस्ट प्लेसेस

एक्टिविटीज

घूमने जाने का सबसे अच्छा समय

 

बिनसर हिल स्टेशन – Binsar Hill Station in Hindi

बिनसर हिल स्टेशन उत्तराखंड राज्य का एक छोटा सा मगर खूबसूरत शहर है जिसे उत्तराखंड के खूबसूरत हिल स्टेशन में से एक के रूप में जाना जाता है। अल्मोड़ा से लगभग 33 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बिनसर हिमालय की बर्फ से ढंकी आकर्षित पहाड़ियों के दृश्यों, ओक, रोडोडेंड्रोन, हरे घास के मैदान और देवदार के जंगल के लिए जाना जाता है। बिनसर में कई दर्शनीय मंदिर, वन्यजीव अभयारण्य और घूमने वाली कई जगहें भी मौजूद हैं। इन सबके अलावा बिनसर हिल स्टेशन की यात्रा के दौरान पर्यटक ट्रेकिंग, कैम्पिंग जैसी गतिविधियों का आनंद भी ले सकते हैं साथ ही कैम्पिंग करते हुए बिनसर की मनमोहनीय प्राकृतिक सुन्दरता के मध्य आराम भी कर सकते है।

घूमने की जगहें

एक्टिविटीज

घूमने जाने का सबसे अच्छा समय

रानीखेत हिल स्टेशन – Ranikhet Hill Station in Hindi

रानीखेत उत्तराखंड के सबसे प्रसिद्ध और पसंदीदा हिल्स स्टेशनों (Famous Hill Station of Uttarakhand in Hindi) में से एक है जो हनीमून कपल्स के बीच काफी फेमस है। रानीखेत हिल स्टेशन एक ऐसा हिल स्टेशन है जो हिमालय पर्वत की पहाड़ियों और जंगलों को जोड़ता है। रानी खेत की शांत जलवायु और सरल प्राकृतिक सुंदरता यहां आने वाले पर्यटकों को बेहद आकर्षित करती हैं और उनके दिमाग को तरोताजा कर देती है। उत्तराखंड का यह खूबसूरत हिल्स स्टेशन फैमली वेकेशन और हनीमून मनाने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है जो हनीमून कपल्स को एक रोमांटिक माहौल की पेशकश करता है। इसके आलवा पर्यटक यहाँ ट्रेकिंग, पैराग्लाइडिंग, और गोल्फिंग जैसी गतिविधियों को एन्जॉय कर सकते है।

घूमने की जगहें

एक्टिविटीज

घूमने जाने की सबसे अच्छी समय

धनोल्टी हिल स्टेशन – Dhanaulti Hill Station in Hindi

धनोल्टी हिल स्टेशन समुद्र तल से लगभग 2200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित उत्तराखंड का छोटा सा खूबसूरत शहर है। फेमस हिल्स स्टेशन इन उत्तराखंड (Hill station in Uttarakhand in Hindi) में शामिल धनोल्टी एक ऐसा पर्यटन स्थल है जहाँ आने के बाद लोगों को एक अलग ही शांति का अनुभव होता है। ऊंचे हिमालय के बीच खूबसूरती से बसा यह शांत पहाड़ी शहर यात्रियों को अन्य कई तरह के अवसर भी प्रदान करता है। जिसमे पर्यटक धनोल्टी के कई प्रसिद्ध पर्यटक स्थल घूमने जा सकते है। जबकि रोमांच चाहने वालों के लिए, फ्लाइंग फॉक्स और बर्मा ब्रिज जैसी साहसिक गतिविधियाँ की पेशकश करता है। यदि आप भी अपने फ्रेंड्स या फैमली के साथ उत्तराखंड के हिल स्टेशन सर्च कर रहें है तो धनोल्टी हिल स्टेशन भी आपके लिए बेहतर विकल्प है। यहाँ वह सभी मौजूद है जो एक पर्यटक किसी हिल स्टेशन घूमने जाने से पहले सोचता है।

घूमने की जगहें

एक्टिविटीज

घूमने जाने का सबसे अच्छा समय

सितंबर से जून के महीनों के बीच

कौसानी हिल स्टेशन – Kausani Hill Station in Hindi

कौसानी उत्तराखंड राज्य के बागेश्वर जिले में स्थित एक खूबसूरत हिल स्टेशन है जिसकी गिनती उत्तराखंड के प्रमुख हिल स्टेशन में की जाती है। कौसानी हिल स्टेशन अपनी हरियाली, देवदार के वृक्षों के जंगल, और त्रिशूल, नंदादेवी और पंचचुली जैसी हिमालय चोटियों के शानदार दृश्यों के लिय इतना फेमस है कि हर साल हजारों पर्यटक इनकी ओर खिचे आते है। देखा जाये तो कौसानी हिल स्टेशन हनीमूनर्स, प्रकृति प्रेमियों और वेकेशन मेकर्स सभी के लिए एक परफेक्ट जगह है।

घूमने की जगहें

एक्टिविटीज

घूमने जाने का सबसे अच्छा समय

अप्रैल- जून और अक्टूबर – फरवरी महीनों के बीच

 

लैंसडाउन हिल स्टेशन – Lansdowne Hill Station in Hindi

समुद्र तल से 5670 फीट की ऊंचाई पर स्थित लैंसडाउन एक अछूता, हिल स्टेशन है जो शहर की भीड़- भाड़ से बिलकुल दूर है। जो भी पर्यटक घूमने के लिए उत्तराखंड के ऐसे हिल स्टेशन की तलाश में जहाँ वह अपनी फैमली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए ट्रिप को एन्जॉय कर कर सकें उनके लिए लैंसडाउन हिल स्टेशन परफेक्ट जगह है। लैंसडाउन की सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि यहां की स्थानीय आबादी 20,000 के आसपास है। अगर आप इस आकर्षक हिल स्टेशन की यात्रा करने जायेंगे तो यहां की लगभग सभी इमारतें औपनिवेशिक काल की याद दिलाएंगी।

उत्तराखंड राज्य में गढ़वाल पहाड़ियों के बीच स्थित लैंसडाउन एक ऐसा पर्यटन स्थल है जिसको शायद बहुत ज्यादा लोग नहीं जानते, लेकिन जो भी लोग यहाँ आते हैं इस जगह को कभी नहीं भूल पाते।

फेमस टूरिस्ट प्लेसेस

एक्टिविटीज

घूमने जाने का सबसे अच्छा समय

चौकोरी हिल स्टेशन – Chaukori Hill Station in Hindi

यदि आप अपनी डेली की बिजी लाइफ से दूर घूमने जाने के लिए उत्तराखंड के लोकप्रिय हिल्स स्टेशन (Hill station in Uttarakhand in Hindi) को सर्च कर रहें हैं तो उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में स्थित चौकोरी हिल स्टेशन भी आपके लिए एक दम परफेक्ट जगह है। चौकोरी उन जगहों में से एक है जो अपने सुखद वातावरण, शांति और प्राकृतिक सुन्दरता से यहाँ आने वाले पर्यटकों के मन और दिल को तरोताजा कर देता है। आप जब भी चौकोरी हिल स्टेशन की ट्रिप पर आयेगें तो पंचचूली चोटियों के निर्बाध दृश्यों को देख सकते है, खूबसूरत चाय बागानों की यात्रा कर सकते है, हरे-भरे घास के मैदानों में घूम सकते है साथ ही ट्रेकिंग, कैम्पिंग और सोलो ट्रैवलिंग जैसी अट्रेक्टिव एक्टिविटीज को एन्जॉय कर सकते है।

घूमने की जगहें

एक्टिविटीज

घूमने जाने का सबसे अच्छा समय

चोपता हिल स्टेशन – Chopta Hill Station in Hindi

उत्तराखंड के सबसे अधिक घूमें जाने वाले हिल स्टेशन में से एक चोपता उत्तराखंड के उन हिल स्टेशनों में से एक है जिन्हें पर्यटकों, एडवेंचर एक्टिविटीज लवर्स और श्रद्धालु सभी द्वारा पसंद किया जाता है। चोपता ट्रेक सर्दियों के मौसम में ट्रेकिंग करने के लिए भारत के सबसे अद्भुद और रोमांचक ट्रेको में से एक है जो बड़ी संख्यां में ट्रेकर्स और पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करता है। वास्तव में सर्दियों के मौसम में बर्फ से ढके हिमालय के पहाड़ों के बीच ट्रेकिंग करना जीवन के सबसे शानदार अनुभवों में से एक है जिसमे आप त्रिशूल, नंदा देवी और चौखम्भा की बर्फ से ढंकी चोटियों के सुंदर परिदृश्यों को देख सकते है।

इसके अलावा यह आकर्षक जगह अल्पाइन और देवदार के वृक्षो से सजी हुई है जो किसी भी पर्यटक का मन मोहने के लिए पर्याप्त है। चोपता हिल स्टेशन अपने रोमांचक ट्रेक मार्ग के साथ – साथ अपने पर्यटक स्थलों के लिए भी काफी फेमस है जिन्हें पर्यटको द्वारा खूब पसंद किया जाते है।

घूमने की जगहें

एक्टिविटीज

घूमने जाने का सबसे अच्छा समय

चमोली हिल स्टेशन – Chamoli Hill Station in Hindi

उत्तराखंड के खूबसूरत हिल स्टेशन (Famous Hill Station of Uttarakhand in Hindi) की लिस्ट में शुमार चमोली एक धन्य स्थान है जहाँ प्रकृति की सुंदरता अपनी आकर्षक संस्कृति के साथ मिलकर शांति को जन्म देती है। प्रकृति की गोद में बैठे इस खूबसूरत चमोली हिल स्टेशन को अक्सर “देवताओं के निवास” के रूप में जाना जाता है क्योंकि इसका आध्यात्मिकता के साथ एक मजबूत बंधन है। सुरम्य परिवेश ऊंचे पहाड़ों और चमोली खूबसूरत घनी घनी घाटियों प्रकृति प्रेमियों और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है जो हर साल भारी संख्या में पर्यटकों को आकर्षित करने में कामयाब होती है। चमोली की प्राकृतिक पगडंडियाँ और आरामदेह जीवन शैली इसे उन सभी के लिए एक आदर्श गंतव्य बनाती है जो प्रतिदिन भाग दौड़ भरी जिन्दगी से दूर कुछ समय आराम लेना चाहते हैं।

घूमने की सबसे अच्छी जगहें

एक्टिविटीज

घूमने जाने का सबसे अच्छा समय

मुक्तेश्वर हिल स्टेशन – Mukteshwar Hill Station in Hindi

मुक्तेश्वर उत्तराखंड में नैनीताल से लगभग 50 किमी दूर स्थित एक छोटा सा पहाड़ी शहर है। हालांकि यह पहाड़ी क्षेत्र भगवान महादेव के मंदिर के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन प्राकृतिक सुंदरता इसका प्रमुख आकर्षण है जो पर्यटकों और श्रद्धालुयों दोनों को समान रूप से आकर्षित करता है। यहाँ के प्रमुख आकर्षण सुरम्य उद्यान, शंकुधारी वन, रोलिंग घास के मैदान ,हिमालय के लुभावने दृश्य और विचित्र औपनिवेशिक शैली में बने छोटे कॉटेज और घर हैं। प्रकृति की सुंदरता के अलावा पर्यटक यहाँ पैराग्लाइडिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, रैपलिंग और ट्रेकिंग जैसी एडवेंचर एक्टिविटीज को भी एन्जॉय कर सकते है। यही सभी विशिष्टतायें मुक्तेश्वर को उत्तराखंड के सबसे पसंदीदा हिल स्टेशन में से एक बनाती है जिसका वह हक़दार भी है।

घूमने की जगहें

एक्टिविटीज

घूमने जाने का सबसे अच्छा समय

नवंबर से जून

 

फूलों की घाटी  – Valley Of Flowers in Hindi

पश्चिमी हिमालय में स्थित फूलों की घाटी उत्तराखंड का एक और खूबसूरत हिल स्टेशन है। अल्पाइन फूलों और घास के मैदानों से सुसज्जित यह प्राकृतिक स्थान प्रकृति प्रेमियों और फोटोग्राफी के शौकीन व्यक्तियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नही हैं। वैली ऑफ फ्लावर्स पर्यटन स्थल में सैंकड़ों प्रजाति और रंगों के फूल पाएं जाते है। यही फूलो की घाटी की लोकप्रियता का रहस्य हैं जोकि पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता हैं। फूलों की घाटी को वर्ष 2005 में यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थलों की सूची में भी शामिल कर लिया हैं। यदि आप रंग-रंग के फूलों के बारे में जानना चाहते हैं या कुछ सीखना चाहते हैं तो उत्तराखंड के हिल स्टेशन वैली ऑफ फ्लावर्स से शानदार डेस्टिनेशन आपके लिए कही ओर नही हो सकती हैं। फूलों की घाटी में अलग-अलग मौसम में भिन्न-भिन्न प्रकार के फूल इसकी सुंदरता को और अधिक खूबसूरत कर देते हैं, जिससे फूलो की घाटी की सुंदरता परिवर्तनशील प्रतीत होती हैं।

घूमने की जगहें

एक्टिविटीज

घूमने जाने का सबसे अच्छा समय

चकराता हिल स्टेशन – Chakrata Hill Station in Hindi

चकराता उत्तराखंड में देहरादून के पास स्थित एक छोटा सा पहाड़ी शहर है, जो 6948 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। उत्तराखंड का यह खूबसूरत हिल स्टेशन अपने शंकुधारी जंगल, ट्रेक, गुफाओं और प्राचीन मंदिरों के लिए जाना जाता है। बता दे चकराता हिल स्टेशन में पर्यटकों के घूमने के लिए कई पर्यटक स्थल और करने के लिए एडवेंचर एक्टिविटीज मौजूद है। इनके अलावा यह हिल स्टेशन विभिन्न जीवो जैसे जंगली मुर्गी, तेंदुआ और चित्तीदार हिरण का घर है जिन्हें आप यहाँ घूमते हुए देख सकते है।

घूमने की जगहें

एक्टिविटीज

घूमने जाने का सबसे अच्छा समय

मार्च से जून के मध्य

 

कनाताल हिल स्टेशन – Kanatal Hill Station in Hindi

समुद्र तल से 8500 फीट की ऊंचाई पर स्थित कनाताल उत्तराखंड का एक और बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है जो अपनी प्राचीन सुंदरता और साहसिक गतिविधियों के लिए जाना जाता है। उत्तराखंड के इस प्रसिद्ध हिल स्टेशन में पर्यटकों के घूमने के लिए ऐतिहासिक सुरकंडा देवी मंदिर, इको पार्क, टिहरी झील जैसे पर्यटक आकर्षण मौजूद है। साथ ही रोमांचक गतिविधियों की तलाश करने वाले पर्यटकों के लिए भी यहाँ कई एडवेंचर एक्टिविटीज मौजूद है। पर्यटक यहाँ ट्रेकिंग, नौका विहार, जेट-स्कीइंग कैम्पिंग ट्रिप, बर्ड वॉचिंग और स्टार-गेजिंग जैसी एक्टिविटीज को एन्जॉय कर सकते है।

घूमने की सबसे अच्छी जगहें

एक्टिविटीज

घूमने जाने का सबसे अच्छा समय

 

इस लेख में आपने उत्तराखंड के प्रसिद्ध हिल स्टेशन (Hill station in Uttarakhand in Hindi) के बारे में जाना है आपको हमारा यह लेख केसा लगा हमे कमेंट्स में जरूर बतायें।